Monday, August 5, 2013

उपलब्धिया उत्तर प्रदेश सरकार की ...







बड़ी ख़ुशी की बात है की देश से गरीबी, भूख ,अशिक्षा ,बेरोजगारी ,बीमारियाँ ,चीन से खतरा ,पाकिस्तान का आतंकवाद ,जो भी समस्यायें थी सब ख़त्म हो गयी है । और देश से तो सारी ख़त्म हो गयी है । 
अब जो भी समस्याएं बची है वो केवल उत्तर प्रदेश में है और उत्तर प्रदेश में केवल एक समस्या है की एक अच्छा पढ़ा लिखा नौजवान मुख्यमंत्री क्यों है ?
  • उससे भी जायदा समस्या ये है की इसके वादों को अविश्वसनीय मानते थे ,उसने वो सब इतने कम समय में पूरा क्यों कर दिया ? 
  • क्यों पढाई ,दवाई को मुफ्त कर दिया ? 
  • क्यों किसान को पानी मुफ्त दे दिया और दे दिया ? 
  • किसान का खेत बिकने से क्यों बचा लिया ,उसे आत्महत्या करने से क्यों बचा लिया ,उसका ५० हजार का कर्ज क्यों माफ़ कर दिया ? नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता क्यों दिया जो देश में कोई नहीं दे रहा है ? 
  • बहनों को कन्याधन क्यों दे रहा है जो कोई नहीं दे रहा है मुसलमानो के साथ हिन्दुओ को भी तीर्थयात्रा पर पैसा क्यों दे रहा है ? 
  • मुफ्त एम्बुलेंस क्यों चलवा रहा है ? 
  • नए बिजली के सब स्टेशन क्यों बनवा रहा है ? 
  • इतने कम समय में तीन मेडिकल कालेज क्यों बनवा दिया ? 
  • मेडिकल कालेज में छात्रो के सीटें क्यों बढ़ावा दिया ? कर्मचारियों को इतनी सुविधाएं क्यों दिया ? 
  • शिक्षको को सुविधाओ के साथ सम्मान क्यों दिया ? 
  • १५ लाख छात्रो को लैपटॉप क्यों दे रहा है ? 
  • हर जिला मुख्यालय को चार लेंन की सड़को से क्यों जोड़ रहा है ? 
  • तमाम अस्पताल और स्कूल क्यों बनवा रहा है ? एक्सप्रेस वे क्यों बनवा है ? 
  • सबको सम्मान क्यों दे रहा है ? बिजली का उत्पादन बढाने का इंतजाम क्यों कर रहा है ? 
  • नौकरियों की बाढ़ लाकर नौजवानों को रोजगार क्यों दे रहा है ? 
  • पहले की सरकार की तरह दिन रात वसूली क्यों नहीं कर रहा है ,सबको पिटवा क्यों नहीं रहा है ? 
  • सबको अपमानित क्यों नहीं कर रहा है ? 
  • बेशकीमती जमीनों को कब्ज़ा क्यों नहीं कर रहा है ? 
  • पत्थरो का खेल क्यों नहीं खेल रहा है ? 
  • अपनी मूर्तियाँ क्यों नहीं लगवा रहा है ? 
  • विकास के स्थान पर नफरत का खेल क्यों नहीं खेल रहा है ? 
  • प्रायोजित दंगे क्यों नहीं करवा रहा है ? 
  • धर्म और जाती के नाम पर नफ़रत क्यों नहीं फैला रहा है ? 
  • जाती और धर्म के नाम पर ढेरो मुकदमे क्यों नहीं लिखवा रहा है ? 
  • राजधानी में चिकत्सा अधीक्षकों की हत्या क्यों नहीं करवा है ? 
  • विधायको से बलात्कार क्यों नहीं करवा रहा है ? 
  • किसी अभियंता को मरवा क्यों नहीं रहा है ? 
क्या क्या बताऊँ की कितनी समस्याएं है और वो भी केवल उत्तर प्रदेश में । हाँ एक ख़ुशी की बात है की उत्तर प्रदेश की इमानदार व्यस्था और जिम्मेदार व्यवस्था के साथ और इस व्यवस्था में बैठे किसी के साथ पूरा हिदुस्तान खड़ा हो गया है । कभी उत्तर प्रदेश भारत को दिशा दिखता था ,नेतृत्व करता था ,किसी बहाने सही पूरा भारत उत्तर प्रदेश की व्यवस्था के एक छोटे से तुकडे तक के पीछे खड़ा हो गया है ,यहाँ तक की हिंदुस्तान की सबसे ताकतवर नेता भी उत्तर प्रदेश की एक कलम के पीछे कड़ी हो गयी है ।
हो गया न तय की देश में अब कोई समस्या नहीं है और जो है वो केवल उत्तर प्रदेश में है ।

सौजन्य: श्री फ्रैंक हुजुर 

No comments:

Post a Comment