समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही किसानों, मज़दूरों और नौजवानों का हितैषी होने कि बात कही है और समाजवादी पार्टी के दुसरे बजट में जिस तरह से उनंहे केन्द्र में रक्खा गया है उससे कही कोई शक़ नही राह जाता कि हमारे युवा मुख्यमंत्री परम्परा और आधुनिकता का अनूठा संगम है; एक ऐसा इनसान जो जितनी आसानी से लैप्टॉप और टेबलेट चला सकता है उतनी ही आसानी से ट्रैक्टर और हल भी चला सकता है....
जो ग्लोबल समित कराकर उद्योगपति बुला सकता है तो किसानों का दर्द समझकर नहरो में पानी और केंद्रों पर खाद भी पहुँचवा सकता है.....
ईश्वर आपको ऐसा ही बनाए रक्खे भइया....
No comments:
Post a Comment